Phir Mulaaqat lyrics | Cheat India 2019


तो क्या हुआ जुदा हुए
मगर है खुशी मिले तो थे
तो क्या हुआ मुड़े रास्ते
कुछ दूर संग चले तो थे
दोबारा मिलेंगे किसी मोड़ पे
जो बाकी है वो बात होगी कभी
चलो आज चलते हैं हम
फिर मुलाकात होगी कभी
फिर मुलाकात होगी कभी
जुदा हो रहे हैं कदम
फिर मुलाकात होगी कभी
दुखाऊँ मैं दिल जाते जाते तेरा
मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं
छुपा लूंगा मैं हँस के आंसू मेरे
ये तेरी खुशी से तो ज्यादा नहीं
जो बिछड़े नहीं तो फिर क्या मज़ा
जरूरी है रहनी भी थोड़ी कमी
नहीं होगा कुछ भी खत्म
फिर मुलाकात होगी कभी
फिर मुलाकात होगी कभी
जुदा हो रहे हैं कदम
फिर मुलाकात होगी कभी
सितारों की इस भीड़ को गौर से
इक आखिरी बार फिर देख लो
ये जो दो अलग से हैं बैठे हुए
ये तुम हो ये मैं हूँ यही मान लो
ये दिन में नहीं नजर आएंगे
मगर कल को जब कोई रात होगी
जो ये रौशनी होगी कम
फिर मुलाकात होगी कभी
फिर मुलाकात होगी कभी
जुदा हो रहे हैं कदम
फिर मुलाकात होगी कभी



Artikel Terkait