The Breakup Song Arijit Singh, Badshah lyrics


The Breakup Song
ब्रेकअप सोंग, ब्रेकअप सोंग
करदे दिल की फीलिंग स्ट्रोंग
साढे चार मिनट लॉन्ग
ब्रेकअप सोंग, ब्रेकअप सोंग
ब्रेकअप ब्रेकअप ब ब. ब्रेकअप सोंग
ब्रेकअप ब्रेकअप ब ब. ब्रेकअप सोंग
अंग्रेजी चिड़िया की खातिर
देशी दिल मेरा तोड़ दिया
मैंने छोड़ दिया
उसे छोड़ दिया
उसकी काली करतूतों ने
उसका भांडा फोड़ दिया
मैंने छोड़ दिया
उसे छोड़ दिया
दिल पे पत्थर रख के
मुंह पे मेकअप कर लिया
ओह दिल पे पत्थर रख के
मुंह पे मेकअप कर लिया
मेरे सैयां जी से आज
मैंने ब्रेकअप कर लिया
मेरे सैयां जी से आज
मैंने ब्रेकअप कर लिया
सुबह सवेरे उठ के मैंने
ये सब कर लिया
मेरे सैयां जी से आज
मैंने ब्रेकअप कर लिया
हमको बिन बताये तूने
ये कब कर लिया
अरे हमको बिन बताये तूने
ये कब कर लिया
ओह तेरे सैयां जी से काहे
तूने ब्रेकअप कर लिया
तेरे सैयां जी से काहे
तूने ब्रेकअप कर लिया
सुबह सवेरे उठ के मैंने
ये सब कर लिया
तेरे सैयां जी से काहे
तूने ब्रेकअप कर लिया
ब ब. ब्रेकअप सोंग
कुछ दिन तो रोना धोना बम्पर किया
और फिर डिलीट उसका नंबर किया
आंसू जो सूखे सीधा पार्लर गई
पार्लर में जाके शैम्पू जमकर किया
कॉलेज की सहेलियों से catchup कर लिया
अरे कॉलेज की सहेलियों से catchup कर लिया
जिनको मिल ना पायी उनको whatspp कर दिया
मेरे सैयां जी से आज
मैंने ब्रेकअप कर लिया
सुबह सवेरे उठ के मैंने
ये सब कर लिया
मेरे सैयां जी से आज
मैंने ब्रेकअप कर लिया
लुक बेबी मुझे लगता है की
जो भी तूने किया है वो वैरी वैरी राईट है
भूत काल को भूल जा अब तू
आने वाला फ्यूचर वैरी वैरी ब्राइट है
मैं हूँ न बेबी साथ तेरे
पार्टी शार्टी होनी पूरी नाईट है
माइंड न करना जो थोड़ा ज्यादा बोल दूं
क्यूंकि बंदा वैरी वैरी टाइट है
उसे फोन मिला और गाली दे
फोटो जला के करदे राख
साले तेरी माँ की आँख
कल्टी हुआ जो सैयां स्टुपिड तेरा
जीवित हुआ फिर से क्यूपिड तेरे
बासी रिलेशनशिप का लेबल हटा
दुनिया को तू है अवेलेबल बता
मेरे सोये अरमानो को वेक-उप कर दिया
अरे मेरे सोये अरमानो को वेक-उप कर दिया
के तेरे सैयां जी से (आहा)
तूने ब्रेकअप कर लिया
तेरे सैयां जी से काहे तूने...
ओह तेरे सैयां जी से काहे तूने ब्रेकअप कर लिया
तेरे सैयां जी से काहे तूने ब्रेकअप कर लिया
ब ब. ब्रेकअप सोंग.
करदे दिल की फीलिंग स्ट्रोंग.



Artikel Terkait