हो आँख मेरी 100-100 बार
200 बार लड़-लड़ जावे
ओ जिसे देखे दिल मेरा
पीछे पीछे पड़-पड़ जावे
है दिन में ये तेरे घर
कहीं और गुज़रे ये रातें
करना जो दूजी दफा
पहली बार कर-कर जावे
हो मतलब के समझे इशारे
ये सारे ये जो नज़रों में अपनी उतारे नज़ारे
वो जो सुबह तक ना उतरे
हर रात नशा चढ़ता है
ले ले ले लेले number मेरा
बाद में message मुझको कर देना
खुदको समझ के lucky
मुझसे hook up तू कर ले ना
ले ले ले लेले number मेरा
बाद में message मुझको कर देना
खुदको समझ के lucky
मुझसे hook up तू कर ले ना
ओ कभी इसे, कभी उसे
देखूँ आते-जाते
कर लूँ मुलाक़ातें
मैं तो ज़रा वादों का कच्चा हूँ
झूठा ही अच्छा हूँ
सीधी-साधी मेरे दिल की साफ है बातें
अच्छी लगी रातें
बीते इक लम्हा तू बाहों में
दूजा निगाहों में
ख्वाबों में आना-जाना
हो गया है अब पुराना
ऐ सीधा तू मिलने आना
दिल मेरा करता है
ऐ ले ले ले लेले number मेरा
बाद में message मुझको कर देना
खुदको समझ के lucky
मुझसे hook up तू कर ले ना